लखनऊ। स्थानीय प्रिसीजन चेस अकादमी में खेली जा रही 6वी शैल बाला मेमोरियल ओपेन टूर्नामेंट के पांचवे तथा अन्तिम चक्र में प्रथम बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए वरिष्ठ खिलाडी राजेन्द्र कुमार ने युवा खिलाडी मेधांश सक्सेना को हरा कर सभी संभावित 5 अंक अर्जित कर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमा लिया।
सफेद मोहरों से राजेन्द्र ने लंदन सिस्टम ओपनिंग में बाजी की शुरुआत की तथा 96 चालों तक चली मैराथन बाजी में मेधांश को बाजी छोडने पर मजबूर कर दिया।
दूसरे बोर्ड पर शान तिवारी तथा संयम श्रीवास्तव के मध्य भी लंदन सिस्टम ओपनिंग में खेली गयी बाजी में संयम ने काले मोहरों से खेलते हुए 36 चालों में शान तिवारी को परास्त किया।
मेधांश सक्सेना, संयम श्रीवास्तव, सुनील रमानी, शनि कुमार सोनी और अनुभव सिंह पाचों खिलाडियों ने 4-4 अंक अर्जित किये परंतु टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः द्वितीय से छठा स्थान प्राप्त हुआ।
सभी खिलाडियों को मुख्य अतिथि ज्ञानेन्द्र तिवारी, विशिष्ट अतिथि अखिल कुमार एवं अतुल कुमार द्वारा नकद पुरस्कार के साथ गिफ्ट पैक व मोमेंटो प्रदान किया गया।