लखनऊ . मल्टी एक्टिविटी स्टेडियम मे शुरु हुई भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई क्रिकेट सीरीज के मैच जो की गुलमोहर अकादमी बनाम बीएसएस अकादमी के मध्य था.
आज दूसरे दिन गुलमोहर क्रिकेट अकादमी ने बीएसएस अकादमी को 298 रनो पर आउट करके पहली पारी मे 81 रन की बढ़त के आधार पर जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली .
आज दूसरे दिन बीएसएस अकादमी का पहला विकेट जल्द गिर गया उसके बाद चितिज अवस्थी ने एक छोर संभाले रखा और शानदार 159 रनो की पारी खेली मानस ने 23 रोहन 18 रन बनाये.
बीएसएस अकादमी की पूरी टीम 298 रनो पर आउट हो गयी तनिष्क दिवाकर ने 3 पुरु पाण्डेय ने 2 अंकित ने 2 विकेट अवन पाल एवं मुदित दीक्षित ने 1-1 विकेट चटकाये पहली पारी मे 81 रनो की बढ़त लेकर गुलमोहर क्रिकेट अकादमी ने जीत हासिल कर ली. गुलमोहर क्रिकेट अकादमी के सर्वेश पटेल को शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरुस्कार दिया गया।