लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच रमन यादव (5 विकेट) की गेंदबाजी से इकाना रेंजर्स ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग के मैच में सीएसडी सहारा गोमतीनगर को तीन विकेट से हराया. सूर्या क्रिकेट ग्राउंड पर सीएसडी सहारा गोमतीनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 99 रन बनाये.
टीम से ऋतिक राज ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाये. इकाना रेंजर्स से रमन यादव ने 7 ओवर में एक मैडन के साथ 31 रन देकर 5 विकेट झटके. अभिषेक को दो विकेट मिले. जवाब में इकाना रेंजर्स ने 13.3 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया.
हालांकि टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाहट का शिकार रही. सूर्यांश ने 39, हर्ष ने 17 व अजय सिंह ने 16 रन जोड़े. निचले क्रम में मृत्युंजय ने नाबाद 7 रन का योगदान किया. सीएसडी सहारा गोमतीनगर से निखिल पाण्डेय ने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किये लेकिन अपनी टीम की हार को टाल न सके.
स्वाभिमान सिंह का शतक
एआर जयपुरिया मैदान पर एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ़ द मैच स्वाभिमान सिंह (107 रन, 101 गेंद, 14 चौके व एक छक्के) के शतक और अर्जुन सिंह (61) के अर्द्धशतक से एलसीए को 173 रन से हराया. एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन का विशाल स्कोर बनाया.
जवाब में एलसीए 24.4 ओवर में 85 रन ही बना सका. अभिनव (14),लबीब रजा (13) व अंश चौधरी (12) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके.
अन्य मुकाबलों में डायमंड क्रिकेट अकादमी ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से, फोरेंसिस क्लब ने हिन्दुस्तान फायर को 6 विकेट से, ब्लेज़ विलो क्लब ने कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन को 55 रन से और जयपुरिया क्रिकेट अकादमी ने लखनऊ हंटर्ज़ को तीन विकेट से हराया.