गुलमोहर क्रिकेट अकादमी मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम मे आयोजित मातृभूमि कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच मे सुपर किंग्स ने गुलमोहर सुपर स्टार को 7 विकेट से हराया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर स्टार ने 25 ओवर मे 123 रन बनाये जिसमे तनिष्क दिवाकर ने शानदार 81 रन बनाये विशाल ने 2 सर्वेश ने 1 विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स ने 20.4 ओवर मे 3 विकेट खोकर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया. सर्वेश पटेल ने 66 सोमेश ने 14 रन बनाये तनिष्क ने 2 विकेट लिए प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरुस्कार तनिष्क दिवाकर और सर्वेश पटेल दोनो को सयुंक्त रूप से दिया गया.