जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।
आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये VIDEO है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का। दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाते दिखाई दे रहे हैं।
अब सवाल है कि आखिर इस वीडियो में कितनी सच्चाई है। हम आपको बताना चाहेंगे वीडियो पूरी तरह से सही है। हूं यूं कि प्रद्युम्न सिंह ने एक सड़क निर्माण को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक सड़क नहीं बन जाती है तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे। अब जब सड़क बन गई तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने हाथों से उन्हें चप्पल पहनने के लिए दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने पहनाई शिवराज सरकार से नाराज मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को चप्पल। देखते देखते महाराज की क्या हालत हो गई है? pic.twitter.com/P05hHe9OlK
— विनी (@Indian_fairy77) December 25, 2022
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इतना ही नहीं कोई इस पर मजे ले रहा है तो कोई सवाल उठा रहा है,
एक यूजर ने लिखा कि भाजपाई राजा साहब ने कमाल कर दिया। एक वो दिन भी थे जब ये महाराज राहुल गांधी के साथ कदम ताल मिला कर सीना चौड़ा करके चलते थे। @KashifKakvi यूजर ने लिखा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाई और मंत्री जी ने 2-3 बार उनका पैर छू कर सबके सामने आशीर्वाद लिया। अपने क्षेत्र ग्वालियर की रोड ना बनने से नाराज मंत्री जी ने अपनी चप्पल त्याग दी थी।