जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक लोन फ्रॉड मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले इस मामले में शुक्रवार को CBI ने आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल वेणुगोपाल तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर पर साल 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपये की लोन की स्वीकृति में कथित धोखाधड़ी और अनियमितताओं का आरोप है. मालूम हो कि शुक्रवार को चंदा और उनके पति को एजेंसी मुख्यालय बुलाया गया था और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि दोनों जवाब देने में टालमटोल कर रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.
जानें पूरी मामला
साल 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को ICICI बैंक द्वारा लोन दिया गया था, जो बाद में एनपीए हो गया और बाद में इसे ‘बैंक फ्रॉड’ कहा गया. वहीं सितंबर 2020 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था. साल 2012 में चंदा कोचर के नेतृत्व में आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन ग्रुप को 3,250 करोड़ रुपये लोन देने के छह महीने बाद वेणुगोपाल धूत के स्वामित्व वाली मेसर्स सुप्रीम एनर्जी ने मैसर्स न्यूपावर रिन्यूएबल्स को 64 करोड़ का लोन दिया, जिसमें दीपक कोचर की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
प्रधानमंत्री व रिजर्व बैंक को लिखा पत्र
गौरतलब है कि ICICI बैंक और वीडियोकॉन के शेयर होल्डर अरविंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री, रिजर्व बैंक और सेबी को एक पत्र लिखकर वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत और ICICI की सीईओ व एमडी चंदा कोचर पर एक-दूसरे को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही यह भी आरोप है कि इस तरह चंदा कोचर ने अपने पति की कंपनी के लिए वेणुगोपाल धूत को लाभ पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-शादीशुदा प्रेमिका को मारी गोली, फिर किया आत्महत्या, मचा हड़कंप