Thursday - 7 November 2024 - 3:32 PM

जीत के बाद भारत की नजर अब World Test Championship पर

जुबिली स्पेशल डेस्क

रविचंद्रन अश्वित (42 नाबाद) और श्रेयस अय्यर (29 नाबाद) के बीच आठवें विकेट के लिये 71 रन की अहम साझेदारी के बदौलत भारत ने दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन रविवार को बंग्लादेश को तीन विकेट से पराजित कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।

पहला टेस्ट भी भारत ने जीता था लेकिन दूसरे टेस्ट में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से मैच गवां देगी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को जीत दिला दी। शेर ए बंग्ला नेशनल स्टेडियम पर 145 रनो के मामूली लक्ष्य मिला था लेकिन इसे हासिल करने में टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

अश्विन और अय्यर की जोड़ी ने मेजबान के जबड़े से जीत को छीन कर भारत को विदेशी जमीन पर 2-0 से क्लीन स्वीप का गौरव दिलाया। बंग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 227 रन बनाये थे जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 314 रन बना कर 87 रन की अहम बढ़त हासिल करके बांग्लादेश पर दबाव बना डाला।

मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 231 रन बनाये और भारत को जीत के लिये 145 रन का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने 47 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इसके साथ ही भारत की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर टिकी । इस जीत से भारत की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। बांग्लादेश के खिलाफ मिली 2-0 से जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है। अब उससे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही है, जिसके खिलाफ भारत को अभी अपने घर में ही टेस्ट सीरीज़ खेलनी है।

ये हैं अंको स्थिति

  • आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आस्ट्रेलिया 120 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है
  • जबकि भारत ने 14 मैचों में आठ टेस्ट जीते है जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है
  • अंकतालिका में वह आस्ट्रेलिया के बाद 99 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com