Monday - 28 October 2024 - 9:58 AM

ढाका टेस्ट : मुश्किल में टीम इंडिया

जुबिली स्पेशल डेस्क

ढाका। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 145 रन के पीछा करते हुए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 45 रन पर चार विकेट खो दिये। भारत को जीत के लिये अब भी 100 रन की जरूरत है और उसके पास छह विकेट और बचे हैं।

ऐसे में मैच के चौथे दिन भारत पर हार का खतरा जरूर मंडरा रहा है। तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर अक्षर पटेल (26 नाबाद) और जयदेव उनाडकट (तीन नाबाद) विकेट पर डटे हुए है।

PHOTO AFP

बांग्लादेश की टीम ने अपने स्पिन गेंदबाजों के सहारे टीम इंडिया पर अच्छा खासा दबाव जरूर बना दिया है। मेहदी हसन मिराज़ ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को आउट करके टीम इंडिया को मुश्किल में जरूर डाल दिया जबकि शाकिब अल हसन ने लोकेश राहुल को दो रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अक्षर ने चौका लगाकर दिन का खेल समाप्त किया, हालांकि भारत का रन रेट दो रन प्रति ओवर से भी कम है।

वहीं मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम ने ज़ाकिर हसन (51) और लिटन दास (73) की जिम्मेदारी भरी पारी की बदौलत भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा।

ज़ाकिर ने 135 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाकर 51 रन बनाये, जबकि लिटन ने 98 गेंदों पर सात चौकों के साथ 73 रन का अहम पारी खेली।

भारत के लिये मोहम्मद सिराज ने और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिये, जबकि जयदेव उनाडकट को एक विकेट हासिल हुआ।

बंगलादेश के छह विकेट 113 रन पर गिरने के बाद विकेटकीपर नूरुल हसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को बड़ी राहत दी। लिटन और नूरुल के बीच सातवें विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी हुई, जबकि नूरुल का विकेट गिरने के बाद लिटन और तस्कीन अहमद ने भी आठवें विकेट के लिये 60 रन जोड़े।

अब देखना होगा मैच के चौथे दिन भारत जीतता है या बांग्लादेश लेकिन इस वक्त भारत के पास ये मैच जीतने का अच्छा मौका है क्योंकि उसके पास अभी श्रेय्यस अय्यर और पंत मौजूद है जो मैच को आसानी से निकाल सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com