Saturday - 26 October 2024 - 11:03 AM

IPL Team 2023 : जानिए नीलामी के बाद कैसी है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आईपीएल के अगला सीजन भारत में ही खेला जायेगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने कमर कस ली है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन के लिए नीलामी शुरू हो गई है। लखनऊ के पास नीलामी में खर्च करने के लिए 23.35 करोड़ रुपये बचे थे ।

इतने में उसे 4 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 10 खिलाड़ियों को टीम शामिल करना था। ।  जानिए नीलामी के बाद कैसी है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम?

तेज गेंदबाज यश ठाकुर को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा। घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज यश ठाकुर की चर्चा आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच काफी हुई है।

वह डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। यश ठाकुर ने 10 मैचों में 15 विकेट झटके थे।

इस दौरान यश का इकोनॉमी रेट 7.17 का रहा था। 24 साल के यश कई आईपीएल टीमों में नेट गेंदबाज रहे हैं। पिछले सीजन में वह पंजाब किंग्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे।

खिलाड़ी का नाम देश भूमिका कितने में खरीदा

  • यश ठाकुर भारत (गुजरात) गेंदबाज 45 लाख रुपये
  • डेनियल सैम्स ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर 75 लाख रुपये
  • रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज गेंदबाज ऑलराउंडर 50 लाख रुपये
  • अमित मिश्रा भारत स्पिन गेंदबाज 50 लाख रुपये
  • प्रेरक मांकड़ भारत बल्लेबाज ऑलराउंडर 20 लाख रुपये (बेस प्राइज)
  • स्वप्निल सिंह भारत दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के गेंदबाज 20 लाख रुपये

लखनऊ सुपर जायंट्स की मौजूदा टीम 

केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई और मार्क वुड।

उधर आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी कमर कस ली है और अपनी टीम को मजबूत करने के लिए नये खिलाडिय़ों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए लखनऊ मे 18 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मेंगेंदबाजों का ट्रायल आयोजित किया था ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com