जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उन्होंने पीएम मोदी को नए भारत का पिता करार दिया है।
उनके इस बयान के बाद एक बार फिर देश में दो राष्ट्रपिता होने की बात कहकर एक बार फिर इस मुद्दे को हवा दे दी है।
पेशे से बैंकर और गायिका अमृता ने मीडिया से एक मॉक इंटरव्यू के दौरान कहा, कि हमारे पास दो ‘राष्ट्रपिता ’ हैं। नरेंद्र मोदी नए भारत के पिता हैं और महात्मा गांधी पुराने समय के राष्ट्रपिता हैं।
जब इस मॉक इंटरव्यू में अमृता से छा कि यदि मोदी राष्ट्रपिता हैं, तो महात्मा गांधी कौन हैं। अमृता ने जवाब दिया कि महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता हैं और मोदी न्यू इंडिया के राष्ट्रपिता हैं। “हमारे पास दो राष्ट्र पिता हैं; नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं, और महात्मा गांधी उस युग के राष्ट्रपिता हैं।”
इसपर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा, ‘बीजेपी ( और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले लोग बार-बार गांधीजी को मारने की कोशिश करते रहते हैं। वे इस तरह की चीजें करते रहते हैं क्योंकि उन्हें झूठ बोलकर इतिहास बदलने और गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करने का जुनून सवार है।
बता दें कि महाराष्ट्र की सियासत में कुछ दिन पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब बीजेपी ने वहां पर शिवसेना के बगावती गुट के साथ मिलकर सरकार बना ली थी और वहां पर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार चली गई थी।
बगावत के बाद बड़ा उलटफेर देखने को मिला और अब वहां पर शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे की नई सरकार बन गई। इसके बाद असली शिवसेना कौन है इसको लेकर बीते कुछ दिनों से घमासान चल रहा है। दोनों गुट बॉल ठाकरे वाली शिवसेना होने का दावा जरूर करते हैं। उद्धव गुट ने इस वक्त बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला दिया और सरकार की नाकामी को जनता के सामने लाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।