Wednesday - 30 October 2024 - 2:07 PM

‘‘एक जनपद एक खेल’’…कोचों की नियुक्ति को लेकर क्या आया नया अपडेट

  • खेलो इण्डिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियां पूरी करने के निर्देश

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग, डा. नवनीत सहगल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही खेल सुविधाएं आमजनों को आसानी से सुलभ होनी चाहिए। प्रदेश भर में स्थापित स्टेडियम में संचालित जिम को दिन में भी खोला जाये। दिन में जिम का उपयोग करने वाले लोंगों को जिम की नियमित सदस्यता दी जाये।

डा. सहगल ने कहा कि ‘‘एक जनपद एक खेल’’ के तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में कोच के नियुक्ति का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा 1.50 लाख रुपये मानदेय पर कोच नियुक्त करने का व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इसके तहत 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को एक लाख 50 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पर आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए आबद्ध किया गया है।

प्रदेश में संचालित 16 खेलों   हॉकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिण्टन, टेबुल टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल, जूडो तथा तीरंदाजी के लिए 44 आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रशिक्षण देने के लिए 50 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षक के रूप में रखा जायेगा। बैठक में निदेशक खेल आरपी सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। डा. सहगल ने यह निर्देश आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खेल विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

उन्होंने कहा कि मेरठ के सरधना में प्रस्तावित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के स्थापना कार्य में तीव्रता लाई जाये। इस प्रोजेक्ट का डीपीआर यथाशीघ्र कराया जाये। उन्होंने कहा कि लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से 90 एकड़ भूमि पर इस उच्च स्तरीय अत्याधुनिक व मार्डन स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जायेगा।

इस विश्वविद्यालय में सभी तरह के ओलंपिक खेल से संबंधित अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। यहां खिलाड़ियों को पीएचडी, एमफिल, मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री पी0जी0 डिप्लोमा करने का अवसर मिलेगा।

इसमें 500 महिला और 500 पुरुष खिलाडिय़ों के लिए कुल 1000 सीटें होंगी।अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वर्ष 2023-24 में आयोजित होने वाले खेलो इण्डिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में होंगे। उड़ीसा और कर्नाटक के बाद उत्तर प्रदेश को नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने का मौका मिला है।

नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन प्रदेश के चार जनपदों लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी तथा नोएडा में होगा। इसमें रोईंग, बास्केटबाल, जूडो, कबड्डी, कुश्ती, स्वीमिंग, बाक्सिंग सहित लगभग 20 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और इन खेलों में पूरे देश से लगभग 150 यूनिवर्सिटी के करीब 4500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि नोएडा में कबड्डी, जूडो, आर्चरी, तथा फेंसिंग का आयोजन होगा।

गोरखपुर में रोईंग तथा वाराणसी में रेसलिंग, मलखम तथा योगा से संबंधित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायेंगी। अन्य प्रतियोगिताएं लखनऊ में होंगी। उन्होंने यूनिवर्सिटी गेम्स की समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com