जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।
आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है, ये VIDEO FIFA Wold Cup 2022 का जब जश्न मनाते हुए खिलाड़ी कूड़ेदान में घुस गया। अर्जेंटीना के सेलिब्रेशन का मजेदार Video अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया।
These Argentina celebrations got out of hand 😂😂😂
(via kunaguero/IG) pic.twitter.com/rSxSUt0yvm
— ESPN FC (@ESPNFC) December 19, 2022
फीफा वर्ल्ड कप अवार्ड (2022).
- गोल्डन बॉल- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना)
- गोल्डन बूट- किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस)
- गोल्डन ग्लव्स- एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना)
- बेस्ट यंग प्लेयर- एन्जो फर्नांडीज (अर्जेंटीना)
- फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड- इंग्लैंड