Monday - 28 October 2024 - 6:47 PM

इसलिए स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दी है चुनौती

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में अमेठी सीट एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल कभी यहां पर राहुल गांधी का दबदबा हुआ करता था लेकिन अब यहां पर स्मृति ईरानी यहां की सांसद है।

उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को धूल चटाते हुए जीत हासिल की थी लेकिन एक बार फिर कांग्रेस उनको चुनौती देती नजर आ रही है।

कांग्रेस नेता अजय राय एक बयान पर इस तरह की अटकले लगायी जा रही है कि राहुल गांधी एक बार फिर यहां से अपनी दावेदारी पेश कर सकती है लेकिन अभी तक हाईकामन की तरफ से इस पर भले ही कोई फैसला नहीं लिया गया हो लेकिन स्मृति ईरानी ने एक बार फिर राहुल गांधी को बड़ी चुनौती दे डाली है।

उन्होंने अजय राय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि क्या राहुल गांधी अमेठी से लडऩे वाले हैं, वे डरेंगे तो नहीं, दूसरी सीट पर तो नहीं भाग जाएंगे।

स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा है कि सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लडऩे की घोषणा करवाई है।

तो क्या आपका अमेठी से लडऩा पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं। ट्वीट में स्मृति ने राहुल और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अजय राय को अब किसी नए स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है।

कांग्रेस नेता अजय राय ने एक विवादित बयान दिया था। उनकी तरफ से कहा गया था कि स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं और इसके बाद वापस चली जाती हैं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया था और राहुल गाँधी को चुनौती दे डाली। 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने बड़ा उलटफेर करते हुए राहुल गांधी को हरा दिया था. उस चुनाव में राहुल गांधी 55 हजार से अधिक वोटों से हार गए थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com