जुबिली स्पेशल डेस्क
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग की। ये मीटिंग शनिवार को हुई है लेकिन इस मीटिंग को लेकर बवाल मच गया है।
यहां तक बीजेपी को सफाई तक देनी पड़ी है। वहीं विपक्ष इस मीटिंग को लेकर कह रहा है कि ममता को सीबीआई से बचाने के लिए ये मीटिंग हुई है।
स्थानीय मीडिया की माने तो दोनों अमित शाह की कार में 200 मीटर की दूरी तय कर नाबन्ना पहुंचे। इसके बाद दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री के 14वीं मंजिल के कार्यालय में 15 मिनट तक आमने-सामने बातचीत की है।
दोनों की बैठक पर इसलिए सवाल उठ रहा है क्योंकि हाल के दिनों में बीजेपी पर ममता लगातार हमला बोल रही है। इतना ही नहीं अमित शाह और पीएम मोदी के खिलाफ लगाातार उनका बयान सुर्खियों में रहता है। बीजेपी की आलोचना करने में ममता कोई भी मौका नहीं चूकती है।
इसलिए दोनों की बैठक को लेकर तमाम तरह की चर्चा हो रही है। दूसरी ओर स्थानीय मीडिया की माने तो ममता बनर्जी ने 00 करोड़ रुपये के लिए केंद्र द्वारा धन जारी नहीं करने का मुद्दा उठाया। सीएम ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री को मनरेगा कार्यक्रम के तहत बकाया जारी करने के लिए केंद्र को भेजे गए पत्रों की प्रतियां भी सौंपी।