लखनऊ। भुवनेश्वर में होने वाली अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सीबी गुप्ता बीएसएस महाविद्यालय की तीन खिलाड़ी लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से हिस्सा लेंगी।
इनमें लम्बी दूरी और स्टीपलचेज की राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन रहीं काजल शर्मा भी शामिल हैं। काजल इस समय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं। वहीं महाविद्यालय की अनामिका मध्यम दूरी की दौड़ों में हिस्सा लेंगी।
पुष्पा यादव 3000 मीटर स्टीपलचेज और 5000 मीटर की दौड़ में हिस्सेदारी करेंगी। प्राचार्य डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि यह दूसरा मौका है जब महाविद्यालय की छात्राएं आखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही हैं। काजल शर्मा और अनामिका ने पिछले साल भी इसी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और पहले पांच स्थानों पर रही थीं।