जुबिली न्यूज डेस्क
Bigg Boss 16: सलमान खान का शो बिग बॉस 16 शुरुआत से ही फैंस को एंटरटेन कर रहा है. लेकिन अब शो के नए प्रोमो ने लोगों के दिल तोड़ दिए हैं. फैंस के दिलों की जान अब्दू रोजिक शो से बाहर हो गए हैं. अब्दू को बिग बॉस के घर को अलविदा कहता देखकर उनके फैंस की दिल टुट गए हैं. अब्दू के घर से बेघर होने की खबर से फैंस शॉक्ड में हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर अब्दू को बिग बॉस ने घर के बाहर क्यों किया?
शो से बाहर हुए अब्दू रोजिक?
बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में बिग बॉस अब्दू को घर से बाहर आने के लिए कहते दिख रहे हैं. बिग बॉस अब्दू से कहते हैं- अब्दू आप घरवालों से विदा होकर घर से बाहर आ जाएं. बिग बॉस का ये फैसला सुनकर सभी कंटेस्टेंट्स दंग रह जाते हैं. हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं. खुद अब्दू भी अपने दोस्तों से गले मिलकर फूट-फूटकर रोते हैं. शो का प्रोमो सामने आते ही फैंस के दिल टूट गए हैं. अब्दू के शो से बाहर होने पर फैंस की आंखें भी नम हैं. फैंस अब्दू को शो में लाने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब्दू ट्रेंड करने लगे हैं.
फैंस हो रहे इमोशनल
अब्दू के फैंस इस समय काफी इमोशनल हैं. हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर अब्दू को बिग बॉस से बाहर क्यों किया गया है. अब बिग बॉस ने सबके चहेते अब्दू को शो से बाहर क्यों किया, ये तो आपको आज का एपिसोड ऑन एयर होने के बाद पता चल ही जाएगा. लेकिन फैंस को पूरा भरोसा है कि शो में अब्दू की वापसी जरूर होगी.
ये भी पढ़ें-कच्चा तेल हुआ महंगा, दिल्ली में CNG के भी बढ़े दाम, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत
बिग बॉस 16 की जान हैं अब्दू
अब्दू रोजिक फैंस के दिलों में बसते हैं. शो के होस्ट सलमान खान भी अब्दू को हमेशा सपोर्ट करते नजर आते हैं. अब्दू के लिए फैंस की दीवानगी का आलम ये है कि कई लोग तो सिर्फ छोटे भाईजान के लिए ही बिग बॉस 16 देख रहे हैं. अब्दू बिग बॉस 16 की जान हैं. अब्दू को शो से बाहर करना बिग बॉस के लिए भारी पड़ सकता है,
ये भी पढ़ें-क्या भारत से छिनेगी वनडे World Cup 2023 की मेजबानी?