जुबिली न्यूज डेस्क
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में CNG फिर महंगी हो गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के दाम में आज, 17 दिसंबर 2022 से 95 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में अब एक किलोग्राम सीएनजी भरवाने के लिए 79.56 रुपये चुकाने होंगे.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में मामूली बढ़ोतरी और सीएनजी महंगी होने के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट कर दी हैं. भारतीय ऑयल कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, आज (शनिवार), 17 दिसंबर 2022 को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बाद भी राष्ट्रीय स्तर पर मई से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.
महानगरों में आज क्या है पेट्रोल का भाव
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये और डीजल का दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर है. जबकि चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता तक देश भर के सभी शहरों में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार स्थिर हैं.
ये भी पढ़ें-महंगाई की मार : CNG फिर हुई महंगी
कच्चे तेल के भाव में मामूली उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है. शुक्रवार को मामूली उछाल के बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 81.57 डॉलर प्रति बैरक तक पहुंच गई जबकि WTI क्रूड ऑयल बढ़कर 76.36 डॉलर प्रति बैरक पर पहुंच गया है. वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज भी देशभर में स्थिर हैं.
ये भी पढ़ें-चीन मामले पर BJP ने दिया राहुल को जवाब, बोली-“यह नेहरू का भारत नहीं है..”