सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। संयुक्त राज्य अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का 105वां मेंबर है और दुनिया के नवीनतम एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय देशों में से एक है।
गुरुवार को यूएसए क्रिकेट ने आगामी आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। इस टीम को देखने के बाद ये लग रहा है कि ये टीम यूएसए क्रिकेट टीम नहीं लग रही है बल्कि भारत की अंडर-19 टीम लग रही है।
ये सुनकर आपको भले ही हैरानी हो लेकिन इस टीम में कोई यूपी का तो कोई हरियाणा का है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर इस टीम की खूब चर्चा कर रहे हैं।
अमेरिका की महिला टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय मूल के हैं। टीम के चेहरों को देखकर लगता है कि अमेरिका नहीं बल्कि इंडियन टीम की घोषणा की गई है।
इस टीम में स्निग्धा पॉल का नाम भी शामिल है। आपको जानकार हैरानी होगी कि स्निग्धा पॉल का लखनऊ से खास रिश्ता है। दरअसल स्निग्धा पॉल भी अमेरिका की महिला टीम में शामिल हैं।
उनकी ऐज सिर्फ 16 साल की हैं। उनका जन्म 30 अगस्त 2006 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। ऐसे में उनके चयन से राजधानी के खेल प्रेमी काफी खुश है।
उनका चयन अमेरिका की अंडर-19 टीम में हुआ है। वो टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल हुई है। स्निग्धा पॉल बाएं हाथ से बैटिंग करती हैं। इतना ही नहीं वो गेंदबाजी भी करती है। उनके करियर पर एक नजर दौड़ाये तो उन्होंने अब तक आठ मैच खेले हैं और उन्होंने कुल 63 रन बनये जबकि तीन विकेट चटकाये हैं।
वहीं उन्होंने टी-20 डेब्यू मैच जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेला था। आखिरी मैच यूएई के खिलाफ खेला था। यूएसए द्वारा महिला अंडर-19 विश्व कप के लिए जारी की गई टीम के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका में महिला क्रिकेट टीम भारत में महिला क्रिकेट टीम की तुलना में भारत का अधिक विविध प्रतिनिधित्व है!’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यूएसए क्रिकेट टीम या इंडिया बी टीम?
यूएसए को विश्व कप के लिए एक कठिन समूह सौंपा सौं गया है, जिसका पहला मैच 14 जनवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में श्रीलंका के खिलाफ होगा। इसके बाद अमेरिकी टीम 16 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और इसके दो दिन बाद टीम का सामना बांग्लादेश से होगा।
यूएसए की टीम इस प्रकार है
गीतिका कोडाली (कप्तान), अनिका कोलन (विकेटकीपर) (उपकप्तान), अदिति चुडासमा, भूमिका भद्रिराजू, दिशा ढींगढीं रा, इसानी वाघेला, जीवाना अरास, लास्य मुल्लापुडी, पूजा गणेश (विकेटकीपर), पूजा शाह, रितु सिंह, साई तनमयी आईयुन्नी, स्निग्धा पॉल, सुहानी थडानी, तरनम चोपड़ा। रिजर्व: चेतना प्रसाद, कस्तूरी वेद