लखनऊ। हाल ही में हुई कराटे की विभिन्न राष्ट्रीय व जोनल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले लखनऊ के खिलाड़ियों को गुरुवार को कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा आलमबाग स्थित कराटे टाउन अकादमी में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।
इन खिलाड़ियों ने इन प्रतियोगिताओं में 8 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य सहित 17 पदक जीते थे। पदक विजेताओं को सम्मानित करते हुए कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव व कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिसका परिणाम है कि लोगों का रुझान खेलों की ओर बढ़ रहा है।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने कहा कि हम प्रदेश में प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इन खिलाड़ियों ने नई दिल्ली में एक दिसंबर को हुई नार्थ जोन कराटे चैंपियनशिप में एक रजत व एक कांस्य, दो दिसंबर को ऑल इंडिया इंटर जोनल कराटे चैंपियनशिप में चार स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक और तीन व चार दिसंबर को हुई आल इंडिया सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप में चार स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते थे। इसके बाद इन खिलाड़ियों ने देहरादून में 13 दिसंबर तक आयोजित कराटे कैंप में वर्ल्ड कराटे चैंपियन हामिद जिक्सारी से ट्रेनिंग ली थी।
पदक विजेताओं को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने भी सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के कार्यवाहक अध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी और यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने भी बधाई दी। इस अवसर पर संतोष जायसवाल व कृष्ण अवतार भी मौजूद थे।
पदक विजेताओं की सूची
आकाश सोनकर : पुरुष सीनियर 50 किग्रा कुमिते में ऑल इंडिया जोनल कराटे चैंपियनशिप में रजत व नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
जय भारत दुबे : ऑल इंडिया जोनल कराटे चैंपियनशिप में बालक (अंडर-21, 67 किग्रा) कुमिते में कांस्य व नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में अंडर-21 काता और 67 किग्रा कुमिते में 2 स्वर्ण पदक
ऋतिक सोनकर : बालक कैडेट 45 किग्रा कुमिते में ऑल इंडिया जोनल कराटे चैंपियनशिप में कांस्य व नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
प्रशांत सिंह : बालक कैडेट 57 किग्रा में ऑल इंडिया जोनल कराटे चैंपियनशिप में कांस्य व नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
आशीष सिंह : नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में पुरुष सीनियर काता में रजत पदक
ज्ञानेश कुमार सिंघल : नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में पुरुष सीनियर काता और 55 किग्रा कुमिते में 2 कांस्य पदक
ऑल इंडिया सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप के पदक विजेता
वेदांत सिंह : बालक (13 वर्ष) 45 किग्रा कुमिते में स्वर्ण पदक
श्रेष्ठ श्रीवास्तव : बालक 12 वर्ष काता में स्वर्ण पदक
अरहम खान : बालक 9 वर्ष काता में स्वर्ण पदक
आयुष सिंह : बालक 8 वर्ष काता में स्वर्ण और 20 किग्रा कुमिते में कांस्य पदक
अल्तमश खान : बालक (11 वर्ष) 40 किग्रा कुमिते में रजत पदक
इशिता : बालक (13 वर्ष) 55 किग्रा से अधिक में कांस्य पदक
तनिष्क माथुर : बालक (12 वर्ष) 50 किग्रा कुमिते में कांस्य पदक
अलीशा सिंह : बालिका (12 वर्ष) 50 किग्रा कुमिते में कांस्य पदक
आन्या शर्मा : बालिका 6 वर्ष काता में कांस्य पदक