Thursday - 31 October 2024 - 9:09 AM

एयरपोर्ट को लेकर गृह मंत्रालय ने बुलाई हाईलेवल मीट‍िंग, जानें वजह

जुबिली न्यूज डेस्क

द‍िल्‍ली के इंद‍िरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाईअड्डे पर यात्र‍ियों की भारी भीड़ की समस्‍या से न‍िपटने के ल‍िए लगातार प्रयास क‍िए जा रहे हैं. केंद्रीय नागर‍िक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को एयरपोर्ट के टर्म‍िनल-3 का औचक न‍िरीक्षण भी क‍िया था और अफसरों को कई आदेश भी दिए थे. इसके बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय  भी पूरी तरह से सक्र‍िय हो गया है. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आज सुबह 11 बजे इस मामले पर हाईलेवल मीट‍िंग बुलाई है.

गृह मंत्रालय इस मामले पर गंभीर

मिली जानकारी के मुताब‍िक आध‍िकार‍िक सूत्र बताते हैं क‍ि गृह मंत्रालय इस मामले पर पूरी गंभीरता के साथ समस्‍या को हल करने की कवायद में जुट गया है. केंद्रीय गृह सच‍िव एके भल्‍ला ने गृह मंत्रालय में हवाई अड्डे की भीड़ पर न‍ियंत्रण करने और समस्‍या को दूर क‍िस तरह से क‍िया जाए, इसको लेकर एक हाई लेवल मीट‍िंग बुलाई है ज‍िसकी अध्यक्षता वह स्‍वयं करेंगे. माना जा रहा है क‍ि इस मीट‍िंग में कई ठोस कदम भी उठाए जा सकते हैं. हवाई अड्डे की सुरक्षा को लेकर भी खास कदम उठाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-IPL : अगर आप भी बनना चाहते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा तो पढ़े पूरी खबर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए आदेश

बताते चलें क‍ि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आदेशों के बाद मंगलवार को कई एयरलाइंस की ओर से यात्र‍ियों को उड़ान से 3 से 4 घंटे पहले पहुंचने की एडवाइजरी भी जारी की गई थी. इसको लेकर मामला और गंभीर हो गया. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा है क‍ि दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ ‘अप्रत्याशित’ थी. यात्र‍ियों की सभी बाधाओं और समस्‍याओं को दूर करने के प्रयास किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-FIFA World Cup Semifinal: फ्रांस ने तोड़ा मोरक्को का दिल पहुंची फाइनल में

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com