- लखनऊ सुपरजाइंट्स 18 दिसंबर को लेगी खिलाड़ियों का ट्रायल
- इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड पर सुबह 9 बजे से होगा ट्रायल
- 19 से 26 साल तक के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
- तेज और स्पिन गेंदबाजों का होगा ट्रायल
- इंस्टाग्राम पर LSG के पेज से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- सिर्फ लखनऊ के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका लाने होंगे पहचान पत्र के दस्तावेज
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आईपीएल के अगला सीजन भारत में ही खेला जायेगा। इसको लेकर बीसीसीआई ने कमर कस ली है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन के लिए नीलामी में शामिल होने वाली खिलाडिय़ों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है।
मंगलवार यानी 13 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस साल के संस्करण से पहले 23 दिसंबर को होने वाली मिनी ऑक्शन को लेकर खिलाडिय़ों की लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है।
इसमें कुल 405 खिलाडिय़ों की किस्मत का फैसला होगा। उधर आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी कमर कस ली है और अपनी टीम को मजबूत करने के लिए नये खिलाडिय़ों की तलाश शुरू कर दी है।
इसके लिए लखनऊ मे 18 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मेंगेंदबाजों का ट्रायल आयोजित कर रहा है। दरअसल लखनऊ सुपर जायंट्स एवं आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका चाहते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी चुना जाये तो लखनऊ का लोकल खिलाड़ी हो।
आपको बताना चाहेंगे कि जब आईपीएल में लखनऊ टीम की इंट्री हुई थी तब संजीव गोयनका ने वायदा किया था कि उनके टीम में लखनऊ के खिलाडिय़ों को मौका दिया जाएगा। इसी के तहत ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रायल में जो भी अच्छा प्रदर्शन करेंगा उसका आईपीएल खेलने का सपना पूरा हो सकता है। लखनऊ में प्रतिभाशाली गेंदबाजों को खोजने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस ट्रालय का आयोजन कर रहा है। इस ट्रायल में लखनऊ सुपर जायंट्स की खास नजर होगी स्पिनर और गुगगुली गेंदबाजों पर होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के सूत्र ने जुबिली पोस्ट को बताया है कि ट्रायल में 19 से 26 वर्ष आयु के गेंदबाजों को मौका दिया जायेगा। ट्रायल 18 दिसम्बर को सुबह नौ बजे से इकाना स्टेडियम में शुरू होगा। ट्रायल के दौरान टीम के कोच एण्डी फ्लावर और सभी सहायक कोच मौजूद रहने की बात भी कही जा रही है।
वहीं लखनऊ के कुछ बड़े खिलाडिय़ों को इस ट्रायल में शामिल किया जा सकता है। इस ट्रायल में वहीं खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जो लखनऊ के है।
इसके लिए उनको प्रमाण भी देना होगा। इसके लिए उन्हें लखनऊ निवासी होनेका प्रमाण पत्र भी देना होगा। ट्रायल मेंहिस्सा लेने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की अधिकारिक वेबसाइड पर आनलाइन पंजीकरण करना होगा।