Thursday - 7 November 2024 - 6:02 AM

FIFA World Cup France vs Morocco : मोरक्को क्या करेगा चमत्कार?

  • भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे से अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा

जुबिली स्पेशल डेस्क

कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज (14 दिसंबर) दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जायेगा। फ्रांस और मोरक्को के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे से अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा।

कल पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने जीत दर्ज की है। अब आज होने वाले मुकाबले से तय होगा कि फाइनल में दूसरी टीम कौन होगी।

ये मुकाबला भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे से अल बायत स्टेडियम में आयोजित होगा। डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की इस वर्ल्ड कप में अब तक अपने तेज खेल की वजह से ज्यादा चर्चा में रही है।

इसमें फॉरवर्ड किलियन एम्बाप्पे, ओलिवियर जिरूड और एंटोनी ग्रीजमैन सबसे बड़े खिलाड़ी है। अब देखना होगा कि मोरक्को के खिलाफ ये खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करती है। फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में फ्रांस की टीम नंबर-4 पर है, जबकि मोरक्को 22वें नंबर की टीम है।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग-11

फ्रांस: ह्यूगो लॉरिस, जूल्स कौंडे, रफील वरने, डेयोत उपामाकानो, लुकास हर्नांडेज, ऑरेलिन टचौमेनी, एड्रियन रेबियोट, ओउस्माने डेम्बेले, एंटोनी ग्रीजमैन, किलियन एम्बाप्पे और ओलिवियर जिरूड.

मोरक्को: यासिने बोनो, अशरफ हकीमी, जावेद अल यामिक, नायेफ अगेर्द, नासिर माजरावी, अजेदिन ओनाही, सोफियान अमराबात, सलीम अमाल्लाह, हकीम जियेश, यूसुफ एन-नेसिरी और सोफियाने बुफाल.

मोरक्को टीम की बात की जाये तो उसकी मजबूती है डिफेंडिंग लाइन-अप। मोरक्को ने अब तक इस वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। उसने पांच मैचों में जीत दर्ज की है और अभी तक वो एक भी मैच नहीं हारा है।

इसके साथ ही सिर्फ एक ही गोल खाया है। कनाडा के खिलाफ मोरक्को के ही खिलाड़ी ने अपने गोलपोस्ट में दागा था। इस टूर्नामेंट में मोरक्को ने प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन और क्वार्टर फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को हरकार सनसनी फैला दी थी। वहीं grp स्टेज में दुनिया की नंबर-2 टीम बेल्जियम को भी हराया था। अब देखना होगा आज वो फ्रांस को कैसे हैंडल करता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com