जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो।
आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है , जो बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार का है जब विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी फैसले पर सवाल उठाया और इस दौरान नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में खोया आपा pic.twitter.com/pIT3sEWx75
— NDTV India (@ndtvindia) December 14, 2022
बिहार सरकार के शराब बंदी कानून को अपने ही लोग लगातार पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। मामला छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव का है।
इस तरह से शराबबंदी कानून और राज्य की कानून व्यवस्था को गंभीर चुनौती दे डाली। स्थानीय मीडिया की माने तो जहरीली शराब जहां अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है. पांच लोगों की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
इतना ही नहीं कई लोगों की हालत बेहद गम्भीर बतायी जा रही है। उधर इस पूरे मामले में पुलिस भी एक्शन में आ गई और कड़ा एक्शन लेने की बात कह रही है। इसको लेकर बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी ले बीच जमकर बहस हुई।