- 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप : चौथा दिन
- गुजरात ने जीता बालक टीम इवेंट का खिताब
लखनऊ। गुजरात की टीम ने 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में बालक टीम इवेंट का खिताब रोमांचक मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ जीत से अपने नाम किया। एमेच्योर साफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में एमेच्योर साफ्ट टेनिस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जा रहे मुकाबलों में बालिका युगल में उत्तर प्रदेश की तनुश्री पाण्डेय व शक्ति मिश्रा की जोड़ी उपविजेता रही।
बालिका युगल फाइनल में तमिलनाडु की रागाश्री व सुष्मिता ने यूपी की जोड़ी को टाईब्रेक तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 3-1 से हराया। तमिलनाडु की जोड़ी ने 5-3, 4-2, 3-5, 1-4 (7-2 ) से जीत हासिल की।
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में रागाश्री व सुष्मिता ने तमिलनाडु की ही शरण्या व साधाश्री को 3-0 से और तनुश्री व शक्ति ने महाराष्ट्र की आयुषी व रितिका को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हार के साथ तमिलनाडु व महाराष्ट्र की जोड़ियों ने कांस्य पदक साझा किया।
बालक टीम इवेंट का फाइनल आज पिछली चैंपियनशिप की विजेता हरियाणा और उपविजेता गुजरात के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें गुजरात की टीम ने 3-2 से जीत के साथ पिछली हार की कसक पूरी की जबकि हार से हरियाणा का खिताब बचाने का सपना टूट गया। बालक टीम इवेंट का कांस्य पदक तमिलनाडु और मध्य प्रदेश को संयुक्त रुप से प्रदान किया गया।
इसके अलावा बालक युगल के सेमीफाइनल में चंडीगढ़ के आर्यन व रणवीर ने तमिलनाडु के शिव प्रकाश व दर्शन को 3-1 से और बिहार के आकृत व नितेश ने हरियाणा सुमित व अर्नित्य को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाते हुए खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
भारत माता की जयघोष के साथ खेल मंत्री, सहकारिता मंत्री, विधायक व जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
चैंपियनशिप के चौथे दिन आज बालक व बालिका टीम इवेंट के साथ बालिका युगल मुकाबलों के पदक विजेताओं को भारत माता की जयघोष के बीच पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज समारोह में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, विधायक राजेश्वर सिंह, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार सहित उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार के अनुरुप खिलाड़ियों का उत्थान सरकार के लिए प्राथमिकता है। लगातार उत्तर प्रदेश में नवीन योजनाओं का सृजन, मेरठ में खेल विश्वविद्यालय एवं अन्य योजनाओं पर प्रभावी ढंग से कार्य प्रगति पर है।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने इस आयोजन में देश भर से आए हुए खिलाड़ियों व अधिकारियों का उत्तर प्रदेश में स्वागत करते हुए खेल में अपनी निरंतरता व कौशल्य के विकास हेतु आग्रह किया।
विधायक राजेश्वर सिंह, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाओं और आवश्यकताओं को मुहैया कराने एवं खेल मैदानों को संसाधन युक्त बनाये जाने के सरकार के अभियान की जानकारी दी।
सभी का स्वागत और प्रतियोगिता की संक्षिप्त जानकारी एसोसिएशन के चेयरमैन अभिषेक कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन की अध्यक्ष पद्मजा चौहान, लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज की प्रधानाचार्या मुद्रिका पाठक, कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा, सचिव प्रशांत शर्मा, लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा व सनीश मणि मिश्रा, प्रमोद जिंदल, एन जे मकवाना, विनीत बिसारिया, मनोज यादव सहित विभिन्न राज्यों के सचिव व आफिशियल मौजूद रहे।