जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में अगले साल होने जा रहे G20 समिट में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शामिल होने की काफी संभावना है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल के G20 समिट से नदारद रहने वाले पुतिन अपने मित्र देश भारत द्वारा सितंबर 2023 में आयोजित किये जा रहे शिखर सम्मलेन में हिस्सा ले सकते हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने की पूरी संभावना है.
अगला शिखर सम्मेलन एक वर्ष आगे
बता दे कि लुकाश ने कहा कि निश्चित रूप से पुतिन G20 शिखर सम्मेलन में जाएंगे. लेकिन यह, किसी भी मामले में, उन्हें तय करना है. उन्होंने आगे कहा कि अब, जब अगला शिखर सम्मेलन एक वर्ष आगे है, तो इसमें वह कुछ विशेष नहीं कह सकते. लेकिन संभावनाएं हैं कि रूसी राष्ट्रपति सम्मलेन में शामिल होने पहुंचें. आपको बता दें कि 1 दिसंबर को इंडोनेशिया से G20 की अध्यक्षता लेने वाला भारत 2023 में 9-10 सितंबर को यह शिखर सम्मलेन आयोजित करने जा रहा है, जिसमें दुनियाभर के आर्थिक रूप से अहम माने जाने वाले 20 देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें-Iran ने 23 साल के लड़के को इसलिए लटकाया फांसी पर
कुल मिलाकर, भारत अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान देश भर में लगभग 200 कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. वहीं रूसी नेता के प्रतिनिधि ने बताया कि रूस सभी 200 कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि रूस इन समारोह को अपनी एजेंडा और विचार व्यक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण जगह मानता है.
ये भी पढ़ें-मैंडूस’ ने तमिलनाडु समेत 3 राज्यों में मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद, हाई अलर्ट