लखनऊ। आगामी यूपी स्टेट वार्षिक क्रास कंट्री चैंपियनशिप के लिए लखनऊ जिले की क्रास कंट्री टीम का चयन कर लिया गया है। टीम का चयन लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ट्रायल के माध्यम से किया गया।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि लखनऊ टीम मऊ में 11 दिसंबर को होने वाली 56वीं यूपी स्टेट वार्षिक क्रास कंट्री चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।
लखनऊ जिले की चयनित टीम इस प्रकार हैं:-
पुरुष : राममोहन पाण्डेय, रमन कुमार गुप्ता
महिला : काजल रावत, सुधा यादव, पूजा यादव
अंडर-20 पुरुष : प्रदीप कुमार, मो.कलीम, इस्लाम अली, मनोज यादव, अभिषेक यादव।
अंडर-20 महिला : पुष्पा यादव, मुस्कान कनौजिया, शालिनी यादव, रूबी देवी
अंडर-18 बालक : अनिकेत, दिलीप राजपूत
अंडर-18 बालिका : सुनीता देवी, प्रतीक्षा यादव
अंडर-16 बालक : दीपक पटेल, अक्षय यादव
अंडर-16 बालिका : प्रीति यादव, प्रीति पाल, रिजर्व : रागिनी
टीम कोच : अक्षय यादव
टीम मैनेजर : कामता सिंह।