जुबिली स्पेशल डेस्क
यूपी में मैनपुरी समेत तीन सीटों पर उपचुनाव में वोटिंग शुरू हो गई है। उधर उत्तर प्रदेश का विधान सभा की कार्रवाही शुरू हाो गई है। इस बीच सीएम योगी ने यूपी विधानसभा में नेताजी को याद किया है।
मुलायम सिंह यादव 3 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया। मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं: यूपी के विधानसभा सत्र के दौरान CM योगी आदित्यनाथ, लखनऊ pic.twitter.com/Vfb1cxf484
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मुलायम सिंह यादव 3 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। मुलायम सिंह यादव के निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया। मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं।”
आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा. pic.twitter.com/LxiemwBkQv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 5, 2022
वहीं वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा.” इस दौरान उन्होंने नेताजी के नमन करते हुए एक इमोशनल तस्वीर शेयर की है. वहीं डिंपल यादव ने भी इमोशनल तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, “आज का मतदान नेता जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगा।”
बता दे कि उत्तर प्रदेश में आज मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डालना शुरू हो गया है। यूपी में इन दिनों सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है।
इसका नतीजा ये हुआ कि लोग वोट डालने के लिए कम लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। हालांकि जब धूप निकली तो लोगों में वोट डालने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1746895 कुल मतदाता आज मतदान करेंगे। रामपुर विधानसभा सीट पर 388994 मतदाता हैं, जबकि 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा और भाजपा दोनों अपने-अपने जीत के दावे कर रहे लेकिन सच यही है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस और बसपा दोनों ने इस चुनाव से अपनी दूरी बनायी है और किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं दिया है।
इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटें पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे