जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के सभी लोगों से खास अपील की है। दरअसल उन्होंने राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ये अपील की है। इसमें उन्होंने कहा है कि राजस्थान के सभी लोगों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान में इंट्री करने जा रही है। इस वजह से सचिन पायलट ने लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है।
उन्होंने एक वीडियो संदेश देकर एकता प्रदर्शित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि इससे पहले राजस्थान में कांग्रेस को लेकर घमासान देखने को खूब मिल रहा था लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद वहां पर अब सबकुछ ठीक होने की बात कही जा रही है।
इतना ही नहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट भी एक साथ नजर आये थे वो तब जब गहलोत द्वारा एक इंटरव्यू में पायलट को ‘गद्दार’ बताया था।
पूरा राजस्थान राहुल जी की #BharatJodoYatra से जुड़ रहा है, क्या आप आ रहे हैं ? pic.twitter.com/4AG9PYIbqA
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 3, 2022
इसके बाद दोनों के बीच जुब़ानी जंग और तेज हो गई थी लेकिन फिलहाल दोनों ने चुप्पी साध ली है लेकिन सचिन पायलट का ये ताजा वीडियो अशोक गहलोत को मुश्किल में जरूर डाल सकता है क्योंकि उन्होंने इस वीडियो के सहारे राहुल गांधी के करीब होने का दावा भी जरूर कर दिया है।
पूरा राजस्थान राहुल जी की #BharatJodoYatra से जुड़ रहा है, क्या आप आ रहे हैं ? pic.twitter.com/4AG9PYIbqA
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 3, 2022
कांग्रेस फिलहाल सबकुछ भूलाकर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर फोकस कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यात्रा के साथ आज (4 दिसंबर) रात झालावाड़ में प्रवेश करने वाले हैंयह यात्रा 18-19 दिसंबर तक राजस्थान में ही रहेगी।
हालांकि राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को काफी पसंद करते हैं और कई मौकों पर उनकी तारीफ भी करते रहते हैं। अब देखना होगा कि सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस अगला कदम क्या उठाती है क्योंकि सीएम की कुर्सी के लिए दोनों में घमासान काफी तेज होता हुआ नजर आ रहा है। गहलोत किसी भी तरह से अपनी कुर्सी को छोडऩा नहीं चाहते हैं जबकि पायलट चाहतेे हैं कि वो सीएम बने।