जुबिली न्यूज डेस्क
मंदी की आशंका को लेकर दुनिया की कई दिग्गज टेक कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. इसी कड़ी में भारत की घरेलू सोशल मीडिया कंपनी ShareChat ने Jeet11 नामक अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया है और 5 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. वहीं कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है.
शेयरचैट में करीब 2,200 एम्पलाइज हैं और इस छंटनी से 100 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. Google और टेमासेक-समर्थित इस यूनिकॉर्न ने कहा कि वह आगे सभी भूमिकाओं और कार्यों के लिए लोगों को काम पर रखना जारी रखेगा.
ये भी पढ़ें-राहुल के साथ कई बड़े कांग्रेसी शीतकालीन सत्र से इसलिए रह सकते हैं नदारद
छंटनी करने की ये बताई वजह
बता दे कि मोहल्ला टेक ने एक बयान में कहा, एक स्टैंडर्ड बिजनेस प्रैक्टिस के तौर पर हम समय-समय पर अपनी रणनीतियों का मूल्यांकन करते हैं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि हम जीत11 के संचालन को बंद कर रहे हैं और हमने अपने कुछ कार्यों को पुनर्गठित किया है, जिसका अर्थ है टीमों के अंदर कुछ प्रतिभाओं का आना-जाना और कुछ कर्मचारी बाहर चले जाना संभव होगा. इस प्रक्रिया ने हमारे 5% से कम कर्मचारियों को प्रभावित किया है.
ये भी पढ़ें-नवाबों का शहर लखनऊ फिर दिखेगा हॉकी का क्रेज, इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी