द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट : डीडीएआईआर व टाइम्स ऑफ इंडिया सेमीफाइनल में
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। टाइम्स ऑफ इंडिया और डीडी-एआईआर ने द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मैचों में जीत से सेमीफाइनल में जगह बना ली।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी (नाबाद 69) के अर्धशतक से दैनिक जागरण को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की।
इससे पूर्व दिन के पहले मैच में डीडीएआईआर ने अमर उजाला को चार रन से हराया। डीडी-एआईआर की भी यह लगातार दूसरी जीत है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम दैनिक जागरण के मैच में दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 138 रन बनाए। टीम से सौरभ गंगवार ने 37 और प्रहलाद सिंह ने 30 रन जोड़े। टाइम्स ऑफ इंडिया से राजीव श्रीवास्तव ने दो विकेट चटकाए। अनीश ओबेराय, ऋषि सिंह सेंगर, प्रेम शंकर व रणविजय सिंह को एक-एक विकेट मिले।
जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर मे तीन विकेट के नुकसान पर 139 बनाकर मैच जीत लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज राजीव श्रीवास्तव 5 रन बनाकर आउट हो गए।
टीम की जीत में अब्बास रिजवी ने 49 गेंदों पर 11 चौके से नाबाद 69 रन बनाकर अर्धशतक जड़ा। जुहैब आलम ने 19, ऋषि सेंगर ने 16 व अनीश ओबेराय ने नाबाद 12 रन बनाए। दैनिक जागरण से राजीव बाजपेयी, विनोद गोस्वामी व सौरभ गंगवार को एक-एक विकेट मिले।
डीडीएआईआर ने अमर उजाला को चार रन से हराया
एक अन्य मैच में डीडीएआईआर ने मैन ऑफ द मैच वाजिद खान (43) की दमदार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से अमर उजाला को चार रन से हराया। डीडीएआईआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए।
मध्य क्रम में वाजिद खान ने 52 गेंदों पर 2 चौके से 43 रन की पारी खेली। राम बालक ने 29, रजनीश आनंद ने नाबाद 15 व सुधीर अवस्थी ने 11 रन का योगदान दिया।
अमर उजाला से अश्विनी, राजीव आनंद व अभिजीत ने एक-एक विकेट झटके। जवाब में अमर उजाला की टीम निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और जीत से चार रन दूर रह गयी। अनुराग बाजपेयी और राजीव आनंद ने पहले विकेट के लिए 107 रन की शतकीय साझेदारी की।
अनुराग बाजपेयी (रिटायर्ड आउट) ने 49 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 50 रन और राजीव आनंद ने 49 गेंदों पर 7 चौके व दो छक्के से 50 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।