जुबिली स्पेशल डेस्क
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच लोगों पर देखने को मिल रहा है। इस बार विश्व कप में कई बड़़े-बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही राउंड-16 की तस्वीर अब साफ होती हुई नजर आ रही है।
हालांकि कई टीमों ने इस राउंड के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया लेकिन बुधवार को स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना की टीम के लिए पोलैंड से मुकाबला किसी करो या मरो से कम का मुकाबला नहीं होगा।
इस मुकाबले पर सबकी नजरे टिकी हुई है। अगर अर्जेंटीना यहां हारता है तो उसका सफर यही पर खत्म हो सकता है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे खेला जायेगा जबकि इसी वक्त सऊदी अरब-मैक्सिको का मैच होगा।
इन्हीं दो मैच से अर्जेंटीना की किस्मत का फैसला होगा, क्योंकि अगर आज अर्जेंटीना हार जाती है तो फीफा वर्ल्ड कप में उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा।
क्या है पूरा खेल
- ग्रुप-सी के लिए आज ग्रुप-स्टेज का आखिरी दिन है
- अभी अर्जेंटीना इस ग्रुप में दूसरे नंबर पर है
- जबकि पोलैंड नंबर-1 पर है
- अगर पोलैंड-अर्जेंटीना के मैच में पोलैंड की जीत होती है
- तब वह ग्रुप टॉपर होने के नाते राउंड-16 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी
- उसके लिए काफी आसानी होगी
- अगर पोलैंड हारता है
- तब उसे मैक्सिको की जीत की दुआ करनी होगी
अर्जेंटीना के क्यों है आज का मैच अहम
- अगर अर्जेंटीना मैच जीतता है तो वह सीधा राउंड-16 में प्रवेश कर जाएगा
- लेकिन अगर मैच ड्रॉ होता है तब भी उसके पास एक मौका जरूर रहेगा
- ऐसी स्थिति में मैक्सिको अगर सऊदी अरब को बड़े मार्जिन से हराता है
- तब ड्रॉ के साथ भी अर्जेंटीना पहुंच सकता है
- अर्जेंटीना अगर हारता है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर होगा
अब देखना होगा कि आज के मुकाबले में मेसी कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर मेसी अच्छा खेलते है तो उनकी टीम को बड़ा फायदा हो सकता है।