जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात में कल होने जा रहे पहले चरण के चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ने पहले चरण की तैयारियों को लेकर कहा कि पोलिंग स्टाफ की ट्रेनिंग सहित सभी जरुरी तैयारी की जा चुकी हैं.पोलिंग स्टेशन के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती भी की जा चुकी है. साथ ही EVM की आज से रिसीविंग शुरू हो जाएगी जहां से उन्हें पोलिंग स्टेशन भेजा जायेगा.
दो चरण में हो रहा है चुनाव
बता दे कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी. गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-पॉलीग्राफ टेस्ट में अफताब ने कबूली हत्या की बात, बोला- अफसोस नहीं
जडेजा की पत्नी भी है मैदान में
2012 में भी इसी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर धर्मेंद्र सिंह जडेजा को जीत मिली थी. धर्मेंद्र ने 2017 में बीजेपी से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी. 2012 से पहले इस सीट का अधिकांश हिस्सा जामनगर विधानसभा सीट में आता था. नए परिसीमन के बाद इसका अस्तित्व खत्म हो गया. जामनगर सीट 1985 से 2007 तक भाजपा का गढ़ रही. इस दौरान हुए सभी छह चुनाव में यहां से भाजपा को जीत मिली थी. वहीं इस बार बीजेपी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को इस बार मैदान में उतारा है. भाजपा ने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र जडेजा का टिकट काटकर रिवाबा को दिया है.
ये भी पढ़ें-UP में पेंडुलम पॉलिटिक्स:अखिलेश ने कहा-हमारे चाचा ऐसा झूला झुलाएंगे ना…