Friday - 1 November 2024 - 8:09 PM

मीडिया टी-20 : मयूर ने उड़ाये कम्बाइंड मीडिया के होश, इलेक्ट्रानिक मीडिया की धमाकेदार जीत

  • द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
  • इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने कम्बाइंड मीडिया को 72 रन से हराया
  • एआईआर ने फोटोग्राफर इलेवन को दस विकेट से पराजित किया

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कप्तान मयूर शुक्ला (54) रन की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्र्शन की बदौलत इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने द्वितीय स्वर्गीय सुभाष मिश्रा स्मारक अंतर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में कम्बाइंड मीडिया को 72 रन से करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इसी प्रतियोगिता के अन्य मैच में डीडी-एआईआर ने फोटोग्राफर इलेवन को दस विकेट से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए।

राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पहले मुकबाले में इलेक्ट्रानिम मीडिया इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 179 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में कम्बाइंड मीडिया 20 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन ही बना सकी और इस तरह से इलेक्ट्रानिक मीडिया इलेवन ने 74 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

इलेक्ट्रानिक मीडिया के सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान मयूर शुक्ला ने इस मैच तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाकार फॉर्म में वापसी करने का संकेत भी दे दिया। हालांकि पिछले मैच में वो बल्ले से नाकाम थे लेकिन गेंदबाजी में उनका जादू चलता हुआ दिख रहा है।

वहीं पिछले मैच के शतकवीर आकाश महाजान ने इस मुकाबले में अपनी लय को जारी रखते हुए 32 गेंदों पर 36 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान आकाश महाजान ने पांच चौके भी जड़े।

वहीं अभिषेक मिश्रा ने भी 35 रन का योगदान दिया जबकि मयूर शुक्ला ने 34 गेंदों पर छह चौके व एक जोरदार छक्के के सहारे 54 रन की तेज पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत इलेक्ट्रानिक मीडिया 20 ओवर में छह विकेट पर 179 रन का मजबूत स्कोर बनाया। कम्बाइंड मीडिया की तरफ से

सुधीर, शलभ और अजितेश ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कम्बाइंड मीडिया की टीम शुरू से मैच में नहीं रही और उनके बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आये। सन्नी ने सबसे ज्यादा 48 रन जरूर बनाये लेकिन ये टीम को जीत दिलाने के काफी नहीं थे।

इस तरह से कम्बाइंड मीडिया की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन ही बना सकी और उसे 72 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। इलेक्ट्रानिक मीडिया की तरफ से फहीम और प्रभाव ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com