नेताजी के जयंती दिवस कार्यक्रम के दौरान सैफई में भारी संख्या में लोग पहुंचे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एक तस्वीर को लेकर हुई… तस्वीर में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) बड़े भाई राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) का पैर छुते हुए नजर आ रहे हैं…
जुबिली स्पेशल डेस्क
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के रिश्तों अब पहले से बेहतर नजर आ रहे हैं। बहू डिंपल को सर्मथन देनेके ऐलान बाद शिवपाल यादव और अखिलेश यादव की मुलाकात भी हो गई है। इसके बाद से लगने लगा कि चाचा और भतीजे एक हो गए है।
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में उतरी हैं। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव वो कर दिखाया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।
बीजेपी को हराने और सैफई के मुलायम परिवार की सियासत पर खतरा देख देख चाचा-भतीजे के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलने लगी और आपसी गिले-शिकवे भुलाकर दोनों एक हो गए है।
सैफई: शिवपाल सिंह यादव ने बड़े भाई रामगोपाल के पैर छूकर लिया आशीर्वाद#mulayamsinghyadav #नेताजी pic.twitter.com/x60m4gEU4c
— P N Himanshu (@pn_himanshu) November 22, 2022
डिंपल यादव को जीत पक्की करने के लिए रविवार को एक साथ मंच साझा किया, और एकजुटता का संदेश दिया सोमवार को एक बार फिर से मुलायम कुनबा जसवंतनगर में एक साथ खड़ा नजर आया।
अब शिवपाल यादव और राम गोपाल यादव के बीच भी दूरियां खत्म होती हुई नजर आ रही है। दरअसल समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मंगलवार को जयंती मनायी गई। इस दौरान जो वीडियो और तस्वीरे सामने आई उसे देखकर हर कोई खुश हो गया है। अब आप सोच में पड़ सकते हैं कि आखिर क्या है इस तस्वीर में। इस तस्वीर पर गौर करें तो शिवपाल सिंह यादव ने राम गोपाल यादव के पैर छुकर आशीर्वाद लिया।
इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि ‘कई बार लोग कहते हैं कि बहुत दूरियां हैं। आप सबको बता दूं कि चाचा-भतीजे में कभी दूरियां नहीं थीं।
चाचा भतीजे में पारिवारिक नहीं बल्कि हमारी राजनीति में दूरियां थीं। मैंने कभी चाचा-भतीजे के रिश्ते में दूरियां नहीं मानीं और मुझे इस बात की खुशी है कि राजनीतिक दूरियां भी आज खत्म हो गईं। इसलिए उसे (भाजपा को) घबराहट हो रही होगी।