जुबिली न्यूज डेस्क
धर्म नगरी वृंदावन से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने जीवन को खुशियों से भरने के लिए शादी की, जिसके लिए उसने शादी करवाने के लिए बिचौलियों को 1 लाख रुपये भी दिए.लेकिन सात फेरों के बाद ही दुल्हन घर में रखे जेवर और नकदी लेकर नौ दो ग्यारह हो गई. फिलहाल पुलिस जांच की बात कह रही है और पीड़ित न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है.
बता दे कि वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने के लिए संतोष नाम के शख्स ने खुशी-खुशी लाखों रुपये खर्च कर दिए, लेकिन लुटेरी दुल्हन के कारण उसके नए जीवन की शुरुआत होने से पूर्व ही उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए. यह मामला वृंदावन कोतवाली के गौशाला नगर क्षेत्र का है. घटना के संबंध में पीड़ित संतोष कुमार भगत ने नई नवेली दुल्हन समेत तीन नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पीड़ित संतोष कुमार भगत के अनुसार उसके दो नामजद पड़ोसियों ने उसका विवाह 15 नवंबर को अलीगढ़ निवासी एक युवती से कराया था. साथ ही उससे शादी कराने के बदले में उससे एक लाख रुपए भी ले लिए. शादी के बाद घर आई उसकी नई नवेली दुल्हन अगले दिन रात करीब 11 बजे तक घर पर ही थी, लेकिन 17 नवंबर को सुबह करीब 6:30 बजे जागने पर उसने देखा तो वह घर से गायब थी.
ये भी पढ़ें-UP में खेलों को बढ़ावा देने के लिए CM योगी का एक और बड़ा कदम
जब उसने घर में जानकारी की तो पता चला कि वह घर में रखे करीब दो लाख रुपये कीमत के सोने के जेवर भी अपने साथ ले गई है. पीड़ित के शिकायती पत्र के बाद पुलिस ने मामला दर्ज ना करते हुए दोनों आरोपी युवकों में से एक को धारा 151के तहत जेल भेज दिया है और पीड़ित युवक न्याय के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रहा है.
ये भी पढ़ें-मैनपुरी उपचुनाव में ओपी राजभर को बड़ा झटका, नामांकन निरस्त