बीजेपी ने मैनपुरी से रघुराज सिंह शाक्य को टिकट दिया है। । वहीं बीजेपी की जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची से भी अपर्णा का नाम गायब है…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी छोडक़र बीजेपी में शामिल होने वाली अपर्णा यादव लगातार बीजेपी से नजरअंदाज की जा रही है। विधान सभा चुनाव से लेकर अब उप चुनाव में अपर्णा यादव को लेकर बीजेपी लगातार झटका दे रही है।
मुलायम के निधन के बाद अटकले लग रही थी कि शायद बीजेपी उनको डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी सीट से उतार सकती है लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया। बीजेपी ने न सिर्फ उनको टिकट भी नहीं दिया बल्कि स्टार प्रचारकों की सूची से भी उनका नाम गायब है।
बीजेपी ने आज मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सीएम समेत कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है लेकिन इस उपचुनाव में अपर्णा यादव को मौका नहीं दिया गया है।
इससे पहले अपर्णा का इस उपचुनाव में टिकट नहीं मिला और अब स्टार प्रचारकों की सूची से उनका नाम गायब है।उत्तर प्रदेश विधानसभा से ठीक पहले अपर्णा ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।