जुबिली न्यूज डेस्क
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने सोमवार को पति अखिलेश यादव को साथ घर पर हवन-पूजन किया। मैनपुरी संसदीय सीट से बतौर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नामांकन करने निकलीं डिंपल यादव और अखिलेश यादव ने सबसे पहले सैफई में मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनका आशीर्वाद लिया।
इसी के साथ उन्होंने आज से अपने चुनाव का आगाज कर दिया। उनके बाद डिंपल और अखिलेश चारों प्रस्तावकों के साथ एक ही कार में सवार होकर मैनपुरी के लिए रवाना हो गए। जहां पर वह नामांकन दाखिल करेंगीं। जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव सहित परिवार के लोग, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ में मौजूद रहे।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डिंपल यादव अब से कुछ देर में ही नामांकन करेंगी। इससे पहले सैफई परिवार मैनपुरी में जुटना शुरू हो गया है। राजनीति से दूर रहने वाले मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव मैनपुरी पहुंचे, तो उसके कुछ ही देर बाद प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी यहां पहुंच गए।
ये भी पढ़ें-भांजी से रेप का लगाया Whatsapp Status, देख परिजनों में मचा हड़कंप
शिवपाल हमारे साथ ही रहेंगे
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने उन सब सवालों पर विराम लगा दिया, जो सैफई परिवार के दरार को लेकर उठाए जा रहे थे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शिवपाल यादव से पूछकर ही डिंपल के नाम पर सहमति बनी है। वो हमारे साथ हैं। उन्होंने दावा किया कि डिंपल भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगी। शिवपाल हमारे साथ ही रहेंगे। इसमें किसी तरह का कोई संशय नहीं है।
ये भी पढ़ें- आप नेता विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को ED ने किया गिरफ्तार