जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप अब खत्म हो गया है। इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप अपने नाम कर लिया है। संकटमोचक हरफनमौला बेन स्टोक्स (52 नाबाद) के अर्द्धशतक के दम पर इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजित दूसरी बार टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया।
इंग्लैंड ने खिताबी मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए सैम करेन (12/3) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान को 137 रन से आगे नहीं बढऩे दिया। टी-20 चैंपियन बनने के लिये जॉस बटलर की टीम के सामने 138 रन का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने एक ओवर शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की इस हार पर अब सोशल मीडिया पर भी जमकर बहस देखने को मिल रही है। दरअसल जब सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को हराया था तब सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर जमकर बवाल मच गया था। इतना ही नहीं टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कई पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे थे। इसके आलाव कुछ खिलाड़ी बीसीसीआई को आइना दिखाने में लगे हुए थे तो दूसरी ओर पाकिस्तानी मीडिया भी भारत की हार का जश्न मना रहा था। वहीं पाकिस्तान के लोग भी भारत की जीत से खुश थे।
https://twitter.com/MdShami11/status/1591759931862298624?s=20&t=oSo85exP-AKaIuKbf18rTg
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भी जमकर भारतीय टीम पर अपनी भड़ास निकाली थी। भारत की हार पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कुछ ज्यादा खुश हो गए थे और भारतीय टीम की बुराई करने में जुट गए थे लेकिन अब पाकिस्तान की करारी शिकस्त के बाद उनके मुंह पर ताला लगता नजर आ रहा है क्योंकि उनको भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से तगड़ा जवाब मिला है।
दरअसल पाकिस्तान की फाइनल में हार हुई, तब मोहम्मद शमी ने उनपर भी इस तरह का तंज कसा जो वायरल हो गया। फाइनल के नतीजे के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का रिएक्शन भी आया, जो सोशल मीडिया पर छाया रहा।
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टूटे हुए दिल की इमोजी ट्वीट की तो उसपर भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने जवाब दिया, जो वायरल हो गया।
मोहम्मद शमी ने लिखा कि सॉरी ब्रदर, इसे कर्म कहते हैं। कुछ ही मिनटों में मोहम्मद शमी के इस ट्वीट को हजारों रिट्वीट और लाखों लाइक्स मिल गए और यह बयान ट्रेंड में भी आने लगा। यूज़र्स ने भी मोहम्मद शमी के इस ट्वीट पर मज़े लिए और लिखा कि शमी भाई एक दम रॉकी मोड में आ गए हैं और फायर कर रहे हैं।