Thursday - 21 November 2024 - 9:49 AM

ICC ODI World Cup 2023 की मेजबानी के लिए UP के दो शहर भी शामिल

जुबिली स्पेशल डेस्क

टी-20 विश्व कप के बाद अगले साल 50 ओवर का विश्व कप खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 2023 में होने वाला वन डे मैचों का वर्ल्ड कप भारत की धरती पर खेला जायेगा।

आईसीसी से मिली जानकारी के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन पूरी तरह से भारत में किया जायेगा। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत अक्टूबर 2023 से नवंबर 2023 के बीच होगी।

ये पहला मौका होगा जब भारत अकेले ही इस विश्व का आयोजन करता नजर आयेगा। इससे पहले तीन ऐसे आए जब भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देश के साथ मिलकर इसका आयोजन करता आया है। पिछले तीन संस्करणों 1987, 1996 और 2011 को आंशिक रूप से भारत में होस्ट किया गया था।

आईसीसी की इस बड़ी प्रतियोगिता का आगाज14 अक्टूबर 2023 से होगा जबकि पहला सेमीफाइनल 23 नवंबर 2023 जबकि दूसरा सेमीफाइनल 24 नवंबर 2023 को आयोजित होगा।

वहीं फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को खेला जायेगा। वहीं बीसीसीआई ने भी विश्व कप की तैयारी में जुट गई है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि भारत के दस शहरों का चयन कर लिया गया है जहां पर विश्व कप के मैच खेले जायेगे। कोलकाता में फाइनल या फिर सेमीफाइनल मैच खेला जा सकता है।

इसके आलावा दिल्ली से लेकर बंगलुरु भी विश्व कप के मैचों की मेजबानी करता नजर आयेगा। वहीं उत्तर प्रदेश के दो शहर भी इस बार विश्व कप की मेजबानी करते नजर आयेंगे।

 भारत के इन 10 शहरों में होगा MATCH

  • लखनऊ (BRSABV Ekana Cricket Stadium) – बैठक क्षमता 50,000
  • कानपुर (Green Park Stadium) – बैठक क्षमता 35,000
  • कोलकाता (Eden Garden) – बैठक क्षमता 66,000
  • चेन्नई (M. A. Chidambaram Stadium) – बैठक क्षमता 50,000
  • दिल्ली (Arun Jaitley Stadium) – बैठक क्षमता 41,842
  • अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium) – बैठक क्षमता 1,32,000
  •  हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium) – बैठक क्षमता 55,000
  • मुंबई (Wankhede Stadium) – बैठक क्षमता 33,500
  • मोहाली (Punjab Cricket Association Stadium) – बैठक क्षमता 27,000
  • बैंगलुरु (M. Chinnaswamy Stadium) – बैठक क्षमता 40,000
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com