- Gujarat ATS: गुजरात एटीएस की बड़ी कार्रवाई
- 100 ठिकानों पर छापा
- 65 लोग गिरफ्तार
जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दअरसल यहां पर एटीएस ने जीएसटी विभाग के साथ जॉइंट ऑपरेशन में शनिवार को सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों में 150 स्थानों पर छापेमारी की है।
इसके छापेमारी के पीछे बताया जा रहा है टैक्स चोरी और अंतरराष्ट्रीय मार्गों से पैसे के लेन-देन में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच की जा रही है।
गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव है। ऐसे में ये छापेमारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है।
दो चरणों में 01 दिसंबर और 05 दिसंबर को चुनाव होना है।पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। गुजरात चुनाव में जहां बीेजेपी फिर से सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है तो कांग्रेस को भरोसा इस बार जनता उनको वोट देंगी जबकि आम आमदी पार्टी अपनी दमदार इंट्री से सबको चौंका रही है।