भारत VS इंग्लैंड सेमीफाइनल को जो टीम जीतेगी, उसे फाइनल का टिकट मिलेगा, जो 13 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल को जीतने वाली टीम को पहले सेमीफाइनल की विजेता पाकिस्तान से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ना होगा… एडिलेड ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है…
जुबिली स्पेशल डेस्क
टी-20 विश्व कप अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। कल पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब बड़ा सवाल हैै कि पाकिस्तान के साथ दूसरी टीम कौन सी होगी जो खिताबी जंग में पहुंचेंगी।
इसका जवाब आज मिल जायेगा। दरअसल टी-20 विश्व कप में आज दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच अब से कुछ देर में एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।
भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रही है जबकि इंग्लैंड की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नम्बर रही है। दोनों टीमों के पास टी-20 के खतरनाक खिलाड़ी मौजूद है, जो इस छोटे फॉर्मेट में खतरनाक साबित हो सकते हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड/क्रिस जॉर्डन
भारत ने सुपर 12 में चार मैच जीते और ग्रुप 2 को टॉप किया। हालांकि, टीम को पर्थ में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की बात करें तो टीम आखिरी सुपर 12 के मैच में श्रीलंका को हराने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल हुई थी। इंग्लैंड को आयरलैंड के हाथों हार का सामना भी करना पड़ा था।