जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हो रही है. कोर्ट की सुनवाई से ठीक पहले गुरुवार सुबह जैकलीन फर्नांडीस पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुई. फिलहाल जैकलीन अंतरिम जमानत पर हैं और ईडी को आज कोर्ट में अपना जवाब भी दाखिल करना है.
जैकलीन ने कहा सहयोग कर रही हूं
अब जैकलीन फर्नांडीस की रेगुलर जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हो गई है. कोर्ट में मौजूद जैकलीन ने कहा कि इस मामले में जांच में सहयोग कर रही हूं, लेकिन ईडी ने आरोप लगाया कि मैं देश छोड़कर कर भागने वाली हूं, मुझे LOC जारी कर रोका गया.
कोर्ट ने ईडी के वकील से कहा कि आज मामले से जुड़े सप्लीमेंट्री चार्जशीट की कॉपी भी दी जाए. इस पर ईडी के वकील ने कहा कि आज दस्तावेज दे दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-राममंदिर की कार्ययोजना में बाधाओं को दूर करने से पनप रही है नाराजगी
कोर्ट ने कहा कि मामले से जुड़े सभी दस्तावेज देने के बाद ही हम मामले में आरोप तय करने पर सुनवाई करेंगे. पटियाला हाउस कोर्ट मामले से जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय होने पर बहस 24 और 25 को सुनवाई करेगा.
कोर्ट ने ईडी के वकील को सभी आरोपियों को मामले से जुड़े दस्तावेज देने को कहा. इस पर ईडी के वकील ने कहा कि हम इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को दस्तावेज दे देंगे. ईमेल के जरिये भी दस्तावेज भेज दिए जाएंगे. इस पर फिर कोर्ट ने कहा कि बिना देरी के सभी दस्तावेज को भेजे जाएं.
ये भी पढ़ें-Rampur By Election पर सस्पेंस : SC ने रामपुर न्यायालय को विचार के लिये कहा