- श्रीमती नीलम देवी (40 प्लस) क्रिकेट टू
- क्रिकेट बडीज ने तारिक क्ल्ब को 17 रन से हराया
लखनऊ। बीडब्लूसीए और क्रिकेट बडीज ने सातवीं श्रीमती नीलम देवी (40 प्लस) क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मैचों में जीत से पूरे अंक जुटाए।
जीसीआरजी ग्राउंड पर मैन ऑफ द मैच अजय द्विवेदी (दो विकेट, 16 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से बीडब्लूसीए ने ट्रिपल सेवन को चार विकेट से हराया। ट्रिपल सेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाये। टीम से अजय कुमार लाल ने 45 और संदीप मेहरोत्रा ने नाबाद 40 रन की पारी खेली। बीडब्लूसीए से अजय द्विवेदी ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में बीडब्लूसीए ने 19.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर मैच जीत लिया। इनकी ओर से राजीव अरोड़ा (14) और शेखर राठौर (36) ने शानदार पारी खेली। फिर सूरज श्रीवास्तव और अजय द्विवेदी ने 16-16 रन बनाये। ट्रिपल सेवन से वरुण श्रीवास्तव ने तीन जबकि अनिल सिंह ने दो विकेट हासिल किए।
इसी मैदान पर दूसरे मैच में क्रिकेट बडीज ने तारिक क्ल्ब को 17 रन से हराया। क्रिकेट बडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया।
सलामी जोड़ी अंशुल कपूर ( 35) और रविन्द्र नेगी (36) के बाद मैन ऑफद मैच सौरभ भल्ला ने 43 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के की से नाबाद 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तारिक क्लब से सत्य प्रकाश और परवेज को तीन-तीन विकेट मिले।
जवाब में तारिक क्रिकेट क्लब निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सका। इनकी ओर से जसविंदर सिंह (62) और रविन्द्र नेगी (27) ही टिक कर खेल सके। क्रिकेट बडीज से तेज नारायण को तीन जबकि धनंजय को दो विकेट मिले।