- टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
- बाबर-रिजवान के आगे न्यूजीलैंड ने किया सरेंडर
जुबिली स्पेशल डेस्क
सिडनी। फॉर्म में लौटे कप्तान बाबर आजम (53) और मोहम्मद रिजवान (57) के शानदार अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने बुधवार को टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 152 रन बनाये थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने तीन विकेट खोकर अंतिम ओवर में जीत हासिल कर ली।
अब कल दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। अगर कल भारत जीतता है तो फाइनल में उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान का प्रदर्शन
- बनाम भारत- 4 विकेट से हार
- बनाम जिम्बाब्वे- 1 रन से हार
- बनाम नीदरलैंड्स- 6 विकेट से जीत
- बनाम साउथ अफ्रीका- 33 रनों से जीत
- बनाम बांग्लादेश- 5 विकेट से जीत
- बनाम न्यूजीलैंड- 7 विकेट से जीत (सेमीफाइनल)
- फाइनल- 13 नवंबर
बाबर आजम ने इस मैच में 53 और मोहम्मद रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली। आखिर में मोहम्मद हारिस ने 26 बॉल में 30 रन बनाकर मैच को पाकिस्तान को जीत की राह दिखा दिया। पाकिस्तान ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और आखिरी ओवर में जाकर 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डैरिल मिशेल के अर्धशतक के सहारे किसी तरह से 152 रन तक जा पहुंचा। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार साझेदारी कर कीवियों को मैच से बाहर कर दिया।
इस मैच में एक बात और अहम ये रही कि दोनों सलामी बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन सेमीफाइनल में दोनों कमाल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही सेमीफाइनल जैसे बड़े पड़ाव पर बाबर-रिजवान दोनों टीमों की उम्मीदों पर खड़े उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े।