Wednesday - 6 November 2024 - 5:59 AM

101 दिन बाद जेल से बाहर आएगा संजय राउत

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 101 दिन बाद जमानत मिल गई है। बुधवार को उन्हें जमानत मिल गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल भूमि मामले में राउत को जुलाई के अंत में गिरफ्तार किया था। विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने बुधवार को फैसला सुनाया।

बता दे कि इससे पहले ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया गया था जबकि संजय राउत के घर से ईडी को 11.5 लाख रुपए मिले थे ।

ये भी पढ़ें-छात्रा के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की अश्लील फोटो, मचा बवाल

ये भी पढ़ें-क्या चंद्रग्रहण और भूकंप के बीच कोई संबंध होता है, जानें

ये है मामला

आरोप के मुताबिक पात्रा चॉल भूमि घोटाला 1,034 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसमें मुंबई में गोरेगांव में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) का प्लॉट है। ईडी के आरोपों के मुताबिक, प्रवीण राउत की गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को चॉल को विकसित करने का काम सौंपा गया था। लेकिन उन्होंने इस जगह का कुछ हिस्सा निजी बिल्डरों को बेच दिया।

ये भी पढ़ें-छात्रा के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की अश्लील फोटो, मचा बवाल

ये भी पढ़ें-इस वजह से भारत समेत 3 देशों में दहशत का माहौल है…

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि मैंने संजय राउत की लूट और माफिया के सबूत दिए थे। महाविकास अघाड़ी क सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही थी। प्रदेश की जनता को लूटने वाले संजय राउत का आज हिसाब होगा। मैंने शिवसेना सांसद के खिलाफ सबूत दिए हैं। मेरा मानना ​​है कि शिवसेना सांसद संजय राउत को नवाब मलिक के बगल में जाना ही होगा। अब कार्रवाई चालू है। किरीट सोमैया ने कहा कि संजय राउत भाग रहे थे, अब हिसाब देना होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com