Friday - 25 October 2024 - 9:50 PM

क्या चंद्रग्रहण और भूकंप के बीच कोई संबंध होता है, जानें

जुबिली न्यूज डेस्क

बीते दिन 8 नवंबर को पूर्ण चंद्रग्रहण था. चांद लाल हो गया. इसी रात उत्तर भारत में रात करीब दो बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेपाल में इससे काफी नुकसान की खबरें हैं. इसके बाद ये चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं कि ग्रहण और भूकंप के बीच एक खास रिश्ता होता है. जब खास चंद्रग्रहण होता है तब पृथ्वी पर भूकंप जरूर आता है.

भूकंप और चंद्रग्रहण के संबंधों को भारतीय ग्रंथ और पुराण भी मानते हैं. ज्योतिषी इन दोनों के बीच संबंधों को मानने की जोरदार दलीलें देते हैं लेकिन विज्ञान क्या कहता है. दुनिया के कई विश्वविद्यालयों में साइंटिस्ट इस संबंध को जानने में जुटे और बाद में उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि दोनों में कोई रिश्ता नहीं होता. आइए हम भी जानने की कोशिश करते हैं कि पूरा मामला दरअसल क्या है.

 ग्रहण और भूकंप के बीच संबंध 

प्राचीन भारत के विद्वान वराह मिहिर ने अपने ग्रंथ बृहत्संहिता में भूकंप और ग्रहण के रिश्तों को लेकर विस्तार से लिखा है. वराहमिहिर ईसा की पांचवीं-छठी शताब्दी के भारतीय गणितज्ञ एवं खगोलज्ञ थे. वाराहमिहिर ने ही अपने पंचसिद्धान्तिका में सबसे पहले बताया कि अयनांश का मान 50.32 सेकेंड के बराबर है. वह चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नवरत्नों में एक थे.उज्जैन में उनके द्वारा विकसित गणितीय विज्ञान का गुरुकुल 700 वर्षों तक अद्वितीय रहा. 550 ई. के लगभग इन्होंने तीन महत्वपूर्ण पुस्तकें बृहज्जातक, बृहत्संहिता और पंचसिद्धांतिका लिखीं. इन पुस्तकों में त्रिकोणमिति के महत्वपूर्ण सूत्र दिए हैं.

क्या संबंध बताया

अब जानते हैं कि वराहमिहिर ने क्या लिखा है जब भी ग्रहण पड़ता है या पड़ने वाला होता है तो उसके 40 दिन पहले या 40 दिन बाद तक 80 दिनों के अंतराल में भूकंप आ सकता है, कभी कभी ये ग्रहण के 15 दिन पहले या 15 दिन बाद में आ सकता है. ग्रहण के दौरान पृथ्वी और चंद्रमा पर एक दूसरे की छाया पड़ती है, इसका बहुत असर दोनों की अंदरूनी और बाहरी स्थितियों पर पड़ता है. जब ग्रहण के दौरान पृथ्वी और चांद पर छाया पड़ती है तो प्राकृतिक हालात बदलते हैं, वायुवेग बदलता है, तूफान और आंधी आ सकती हैं. ग्रहण के असर से पृथ्वी की अंदरूनी प्लेटों पर दबाव पड़ता है और वो आपस में टकरा सकती हैं, जिससे भूकंप आ सकता है. कोई भी भूकंप हमेशा दोपहर से लेकर सूर्यास्त और मध्य रात्रि से लेकर सूर्योदय के बीच आता है.

वैज्ञानिक इसे नहीं मानते

हालांकि दुनिया में कहीं भी वैज्ञानिक इसके स्वीकार नहीं करते. भारतीय वैज्ञानिकों ने भी हमेशा चंद्रग्रहण और भूकंप के बीच किसी रिश्ते को खारिज किया है.  हालांकि विदेश में भी कई ऐसे भविष्यवक्ता रहे हैं जो मानते थे कि चंद्रग्रहण आने के 16 दिनों के बाद भूकंप आने की गुंजाइश काफी रहती है.

ये भी पढ़ें-छात्रा के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की अश्लील फोटो, मचा बवाल

आस्ट्रेलिया शोधकर्ता ने कहा 

कुछ साल पहले आस्ट्रेलिया के शोधकर्ता राबर्ट बास्ट ने कहा था कि ग्रहण और भूकंप के बीच संबंध हो सकता है. क्योंकि चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी पर बहुत असर डालता है.

ये भी पढ़ें-इस वजह से भारत समेत 3 देशों में दहशत का माहौल है…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com