जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। करमपुर की हॉकी टीम ने 14वीं पद्मश्री पंडित जमनलाल शर्मा राज्य सब जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में उम्दा खेल का प्रदर्शन किया और प्रयागराज को 2-1 से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। दूसरी ओर मेजबान लखनऊ का सेमीफाइनल में हार के साथ सफर खत्म हो गया।
इस मुकाबले में यूपी कॉलेज ने लखनऊ को 3-0 गोल से हराया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को करमपुर व यूपी कॉलेज वाराणसी के मध्य दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा।
केडी सिंह बाबू सोसायटी के घसियाले मैदान में आयोजित चैंपियनशिप में आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी कॉलेज की टीम ने शुरू से ही दबाव बना लिया जब सागर ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर पहले ही मिनट में गोल दागा। उन्होंने ऐसी चतुराई से शॉट खेला कि लखनऊ का गोलकीपर बस देखता ही रह गया।
सेमीफाइनल : यूपी कॉलेज वाराणसी ने लखनऊ को 3-0 गोल से हराया
मैच में 1-0 से पिछड़ने के बाद लखनऊ ने रणनीति बदली और कई आक्रामक मूव बनाए तो रक्षा पंक्ति ने भी अपनी कमियों को दूर किया। इसके चलते पहले क्वार्टर में दूसरा गोल नहीं हो सका।
दूसरा क्वार्टर गोल रहित रहा। वहीं यूपी कॉलेज के खिलाड़ियों ने इसके बाद तालमेल भरे खेल का परिचय दिया और लखनऊ पर दबाव बना लिया।
यूपी कॉलेज से एयाज ने 43वें और आलोक ने 57वें मिनट में गोल दागा। अंत में यूपी कॉलेज ने लखनऊ के खिलाफ 3-0 की जीत से फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
सेमीफाइनल : करमपुर ने प्रयागराज को 2-1 से हराया
दूसरे सेमीफाइनल में करमपुर ने प्रयागराज को 3-1 गोल से हराया। करमपुर की ओर से प्रांजल सिंह ने खेल के 17वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर टीम का खाता खोला।
इसके बाद पुनीत ने 38वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी। जवाब में प्रयागराज से 42वें मिनट में मोहम्मद समद ने गोल दागा लेकिन वो सिर्फ हार का अंतर कम कर सके।