जुबिली न्यूज डेस्क
कार्तिक का महीना बहुत पवित्र माना जाता है. इस महीने का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. कार्तिक मास में भगवान विष्णु चिर निद्रा से उठकर पृथ्वी का कार्यभार अपने हाथों में ले लेते हैं. इस मास में भगवान विष्णु माता लक्ष्मी और तुलसी की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने पर इनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और व्यक्ति को कभी भी आर्थिक तंगी नहीं झेलनी पड़ती.
कार्तिक पूर्णिमा का महत्त्व
बता दे कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्तिक मास में पढ़ने वाली पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. इस माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ माता तुलसी की पूजा करना और दान-पुण्य का विशेष लाभ मिलता है. कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन दीपदान करने से भी माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें-मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: सपा का किला भेदने की तैयारी में भाजपा, मंथन जारी
कार्तिक पूर्णिमा के उपाय
कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपने हाथों से आटे के दिए बनाकर इनमें 7 लोंग डालकर घर की मुख्य जगहों पर जलाना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. साथ ही तुलसी के सामने भी घी का दीपक जलाना चाहिए और भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से धन प्राप्ति होती है और घर में सुख समृद्धि आती है. इस दिन आम के पत्तों की माला बनाकर तोरण की तरह घर के मुख्य द्वार पर लगाने से शुभता की प्राप्त होती है. इसके अलावा हल्दी से घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाने से भी लाभ प्राप्त होता है. कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन भगवान शिव को गंगा जल, दूध, दही से अभिषेक कराना बहुत शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें-EWS आरक्षण संविधान का उल्लंघन नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर