जुबिली न्यूज डेस्क
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि राज्य में सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा, इसके लिए कमेटी बनेगी और उसकी सिफारिशों के आधार पर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा 8 लाख नौकरियों 5 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की बात भी भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कही है. पार्टी ने महिलाओं के लिए अगल से संकल्प पत्र जारी किया है.
अभी केंद्र की ओर से इस योजना के तहत 6000 रुपए सालाना, 2000 रुपए की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि पार्टी राज्य में सरकार बनने पर यह सुनिश्चित करेगी की हिमाचल प्रदेश का हर गांव अगले 5 वर्षों में पक्की सड़क से जुड़ जाए.
ये भी पढ़ें-कई बार पैनल बनने के बावजूद अवध विश्वविद्यालय को कुलपति मिलने में अभी देर..
पार्टी ने ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर ‘शक्ति’ नाम से एक प्रोग्राम लाॉन्च करने का वादा किया है. साथ ही कहा है कि अगर एडिशनल GST 12% से ज्यादा होगी तो, इसे भाजपा की राज्य सरकार वहन करेगी. शहीदों के आश्रितों की आर्थिक मदद बढ़ाने, नौजवानों के लिए स्टार्टअप्स, गैर कानूनी संपत्तियों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का वादा भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किया है.
ये भी पढ़ें-By-Election Results 2022: 7 में से 4 सीटों पर BJP, 1-1 सीट पर शिवसेना और RJD आगे