जुबिली स्पेशल डेस्क
Google ने आखिरकार अपनी वॉयस और वीडियो चैट सर्विस Google Hangouts को बंद करने का फैसला किया है। Google (गूगल) ने इस मैसेजिंग सर्विस को पहली बार 2013 में एक इंडिपेंडेंट ऐप के तौर पर स्टार्ट किया था लेकिन अब ये न तो एंड्रॉइड और आईओएस पर एक इंडिपेंडेंट ऐप के रूप में available होगी, और न ही आधिकारिक वेबसाइट या क्रोम एक्सटेंशन के माध्यम से वेब पर available होगी।
इस तरह से यह सर्विस अब Google Stadia, YouTube Originals, Google+, Google Allo और Google Play Music जैसे प्रोडक्ट्स और सर्विसेस की लंबी लिस्ट में शामिल हो गई है।